राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के साथ हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर टकराव के बीच शिवसेना ने शनिवार को मुंबई में एक मेगा रैली के माध्यम से ताकत का एक भव्य प्रदर्शन करने की योजना बनाई है। महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे 14 मई को बांद्रा-कुर्ला काम्प्लेक्स में होने वाली सभा को लेकर सियासी माहौल गर्म होता दिख रहा है। शिवसेना ने इस सभा के लिए टीजर जारी किया है। जिसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, वर्तमान शिवसेना अध्यक्ष और उनके बेटे आदित्य ठाकरे पार्टी के संस्थापक बाल ठाकरे से अलग नहीं हैं और शिवसेना का हिंदुत्व “मूल” है।

टीजर के जरिये ‘छोटे सरकार’ की हिंदुत्व की दहाड़, ‘आप मुझे ताकत दो
May 13, 2022 41 Views