नई दिल्ली : टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘हीरोपंती 2’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। यह फिल्म टाइगर श्रॉफ की डेब्यू फिल्म ‘हीरोपंती’ का सीक्वल है। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ तारा सुतारिया मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। हाल ही में टाइगर श्रॉफ अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए एक मॉल पहुंचे थे। जहां उन्हें देखने के लिए कई भीड़ इकठ्ठा हो गई। लेकिन इसी बीच एक फैन टाइगर श्रॉफ को देखकर जोर-जोर से रो पड़ी और बेहोश हो गई। जिसके बाद क्रू ने फैन को पानी पिलाया
टाइगर की फैन का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
इस वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया और इसे शेयर करते हुए बताया है कि हीरोपंती 2 के इवेंट पर टाइगर की एक फैन बेहोश हो गई। विरल भयानी द्वारा शेयर की गई इस वीडियो में एक गर्ल फैन नजर आ रही है, जो टाइगर को हीरोपंती 2 के प्रमोशनल इवेंट पर देखकर फूट-फूटकर रो रही है। टाइगर को देखकर रोते हुए फैन को पहले तो क्रू ने पानी पिला कर शांत करवाया, लेकिन जब वह फैन इशारों में टाइगर से कुछ कहती नजर आईं तो टाइगर ने उन्हें मंच पर बुलाकर बड़े ही प्यार से गले लगाया।