ज्ञानवापी मस्जिद में कमीशन की कार्रवाई में सहयोग के लिए कोर्ट से मिले आदेश के बाद 14 मई यानी शनिवार से सर्वे का काम शुरू हो जाएगा। सर्वे कमिश्नर, वादी पक्ष, मुस्लिम पक्ष, प्रशासन के अधिकारी, डीएम, पुलिस कमिश्नर, सीआरपीएफ कमांडेंट मौजूद रहे। करीब डेढ़ घंटे तक लंबी बातचीत चली है। यही समझाया गया है कि शांति व्यवस्था बनाए रखे और शांति के साथ ही जो सर्वे है उसे करने दिया जाए। याद हो कि पहले जब सर्वे की टीम आई थी तो जमकर नारेबाजी हुई थी। हालांकि उस नारेबाजी को वक्त रहते शांत करा लिया गया था। लेकिन कुछ देर के लिए माहौल जरूर गरमा गया था। बैरिकेडिंग के अंदर सर्वे टीम नहीं घुस पाई थी। कोर्ट कमिश्नर पर मुस्लिम पक्ष की तरफ से पक्षपात करने के आरोप लगाए गए थे। कहा गया था कि एक पक्ष के हिसाब से सर्वे किया जा रहा है। हालांकि इन तमाम आरोपों को कोर्ट की तरफ से खारिज कर दिया गया है। कोर्ट कमिश्नर तो नहीं बदले हैं। लेकिन दो और वकील उनके साथ नियुक्त कर दिए गए हैं।

ज्ञानवापी विवाद में जानें आज का अपडेट, पूरे मामले को 5 प्वाइंट्स में समझें
May 13, 2022 49 Views