जान्हवी कपूर अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने दिलकश अंदाज को लेकर चर्चा में रहती हैं। कभी जान्हवी का जिम लुक फैंस के बीच सुर्खियां बटोरता है, तो कभी जान्हवी एयरपोर्ट लुक से नया फैशन ट्रेंड सेट करते हुए नजर आती हैं। हाल ही में जान्हवी अपनी आने वाली फिल्म ‘गुड लक जेरी’ के प्रोमोशन में लगी हुई हैं। जान्हवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक स्टाइलिश फोटो शेयर की हैं, जिसमें जान्हवी का लुक काफी अलग लग रहा है। स्काई ब्लू ड्रेस में जान्हवी कपूर का लुक काफी एलिगेंट लग रहा है।
कैसा है जान्हवी का लुक
इस फोटो में जान्हवी ने ब्लैक कलर की ब्रालेट वाली स्काई-ब्लू कट-आउट ड्रेस पहनी है। उनके ओवर ऑल लुक की बात करें, तो जान्हवी अपने इस यूनिक आउटफिट को हाइलाइट करने के लिए कोई भी एक्सेसरीज नहीं पहनी है। वहीं, मेकअप में जान्हवी ने मस्कारा, पिंक आईशैडो और लिपस्टिक, ब्लश लगाया हुआ है। वहीं, हेयर स्टाइल की बात करें, तो वेवी लुक में जान्हवी का लुक नेचुरल लग रहा है। वहीं, बरगंंडी नेल पॉलिश में जान्हवी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।