बॉलीवुड के कपल्स को जैसे किसी की नजर लग गई है। पिछले कुछ समाय में, शादी के लंबे सफर को खत्म करते हुए कई बॉलीवुड सेलेब्स ने अलग होने का फैसला किया। इसमें मलाइका अरोड़ा अरबाज खान, ऋतिक रोशन सुजैन खान और आमिर खान किरण राव जैसे सेलेब्स का नाम शामिल है। अब खबर आ रही है कि एक्टर सोहेल खान अपनी वाइफ सीमा खान से तलाक लेने जा रहे हैं। जी हां, दोनों ने शादी के 24 साल बाद अलग होने का फैसला लिया है। हाल ही में सोहेल खान और सलमान खान फुल फैमिली कोर्ट के बाहर स्पॉट किया गया। यह खबर खान परिवार के साथ साथ पूरे बॉलीवुड के लिए एक झटका है।

घर वालों के खिलाफ जाकर सोहेल और सीमा खान ने की थी शादी
May 14, 2022 49 Views