Lucknow. उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में आगामी त्योहारों को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी बीच पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने जिले में 1 से 30 अप्रैल तक धारा 144 सीआरपीसी लागू कर दी है। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने बताया कि आगामी रमजान, रामनवमी, अम्बेडकर जयंती, हाई स्कूल/इंटर की परीक्षा और सामान्य विधान परिषद चुनाव 2022 आदि की तिथियों को देखते हुए ज़िले में 1 से 30 अप्रैल तक धारा 144 सीआरपीसी लागू रहेगी।
