New Delhi. रामनवमी के दिन मध्य प्रदेश के खरगोन में ज़ख्मी हुए SP सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि शाम को 7 बजे संजय नगर में जुलूस में पथराव होने की सूचना मिली जिसके बाद मैं वहां पहुंचा। इसी बीच वहां एक व्यक्ति तलवार घुमाता हुआ दूसरे पक्ष की तरफ़ आ गया। हमने उसे रोकने का प्रयास किया। मैं उसे पकड़ रहा था। उन्होंने बताया कि उसके साथ उसी का कोई साथी रहा होगा जिसने मुझ पर फ़ायरिंग की और मुझे पैर के नीचे लगा। पहले मुझे लगा कि यह पत्थर होगा लेकिन, जब ज़्यादा खून निकलने लगा तो मैंने सोचा कि यह गोली भी हो सकती है। स्थिति को नियंत्रित करने के बाद मैं इलाज के लिए अस्पताल गया।
बता दें कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन (Khargone) में रामनवमी पर हिंसा हुई थी और हिंसा के बाद मध्य प्रदेश सरकार आरोपियों पर बुल्डोजर कार्रवाई कर रही है। कई लोगों के मकान और दुकान तोड़े जा रहे हैं और बताया जा रहा है कि यह मकान अतिक्रमण करके बने हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने एक मकान पर भी कार्रवाई की गई और उसे ढहा दिया गया। खरगोन के खसखसवाड़ी इलाके में जिला प्रशासन द्वारा ये कार्रवाई की गई।