New Delhi. कर्नाटक के बाद हिजाब विवाद सागर के डॉ. हरि सिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय पहुंच गया है। यहां फाइनल ईयर की छात्रा हिजाब पहनकर क्लास रूम में नमाज पढ़ते दिखी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। इस पर हिंदू जागरण मंच ने आपत्ति जताई है। मंच ने मामले की शिकायत कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता और रजिस्ट्रार संतोष सोहगौरा से की है।
बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय के एजुकेशन विभाग से दमोह निवासी एक छात्रा बीएससी बीएड कर रही है। इस साल वह फाइनल ईयर में है। छात्रा रोज विभाग में हिजाब में आती है। शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे छात्रा क्लास के अंदर नमाज पढ़ रही थी। किसी ने नमाज पढ़ते हुए उसका वीडिया बनाकर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो आते ही मामले ने तूल पकड़ लिया।
वहीं, विश्वविद्यालय में छात्रा द्वारा नमाज अदा करने पर कुलपति नीलिमा गुप्ता ने कहा कि हमने एक समिति बनाई है जो इस मामले के तथ्यों को रखेगी। छात्रों को निर्देशित किया है कि सारे सांप्रदायिक काम वह अपने निवास स्थान या धर्मस्थल पर करें, जिससे विश्वविद्यालय में पढ़ाई का माहौल बना रहे।