नई दिल्ली :- लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मैच में कप्तानी पारी खेली और 77 रन बनाए। केएल राहुल को इस मैच में दीपक हुडा का अच्छा साथ मिला और उन्होंने टीम के लिए 52 रन की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच इस मैच में दूसरे विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी भी हुई और इसके दम पर लखनऊ ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 195 रन बनाए। इस मैच में केएल राहुल ने अपनी पारी के दौरान 5 छक्के लगाए और आइपीएल में सबसे तेज 150 छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने
केएल राहुल ने तोड़ा संजू सैमसन का रिकार्ड
केएल राहुल ने दिल्ली के खिलाफ हुए इस मैच में 5 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 77 रन की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 51 गेंदों का सामना किया साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 150.98 का रहा। केएल राहुल ने इन पांच छक्कों की मदद से आइपीएल में अपने 150 छक्के पूरे कर लिए और इस लीग में सबसे तेज 150 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने। केएल राहुल ने 95 पारियों में अपने 150 छक्के लगाए और संजू सैमसन को पीछे छोड़ा जिन्होंने ये कमाल 125 पारियों में किया था। वहीं इस मामले में तीसरे नंबर पर सुरेश रैना हैं जिन्होंने 128 पारियों में 150 छक्के पूरे किए थे
आइपीएल में सबसे तेज 150 छक्के लगाने वाले टाप 5 भारतीय बल्लेबाज
95 – केएल राहुल
125 – संजू सैमसन
128 – सुरेश रैना
129 – रोहित शर्मा
132 – विराट कोहली
आइपीएल में ओवरआल सबसे तेज 150 छक्के लगाने वाले टाप 5 बल्लेबाज
50 – क्रिस गेल
72 – आंद्रे रसेल
95 – केएल राहुल
109 – डेविड वार्नर
111 – एबी डिविलियर्स
केएल राहुल ने तोड़ा सुरेश रैना का रिकार्ड
आइपीएल में ये 13वां मौका था जब केएल राहुल ने 75 रन से ज्यादा की पारी खेली और वो सुरेश रैना से आगे निकल गए। रैना ने इस लीग में ये कमाल कुल 11 बार किया था। वहीं इस लीग में 75 रन से ज्यादा की पारी सबसे ज्यादा बार खेलने के मामले में बतौर भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली पहले नंबर पर हैं तो वहीं शिखर धवन दूसरे स्थान पर हैं।