नई दिल्ली :- पहले से ही महंगाई से जूझ रहे लोगों को अब एलपीजी सिलिंडर की भी बढ़ी हुई कीमतों का भुगतान करना होगा। 19 kg के कमर्शियल LPG सिलिंडर की कीमत को 2,253 रुपये से बढ़ाकर 2,355.50 रुपये कर दिया गया है वहीं 5 किलो के एलपीजी सिलिंडर की कीमत अभी 655 रुपये है। बता दें कि अप्रैल की पहली तारीख से कमर्शियल एलपीजी सिलिंडरों की कीमतों में 250 रुपये की बढ़त की गई थी।

आज से LPG गैस सिलिंडरों की कीमतों में भी बढ़ोतरी
May 1, 2022 59 Views