नई दिल्ली:- सेमी कंडक्टर चिप की ग्लोबल कमी के चलते मारुति सुजुकी बुरे दौर से गुजर रहा है। अप्रैल 2022 में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी घटकर 41.57 फीसद हो गई, जबकि टाटा मोटर्स पिछले महीने बढ़कर 14.17 फीसद हो गई। टाटा मोटर्स और हुंडई के बीच का अंतर 1 फीसद से भी कम हो गया है, क्योंकि बाद में वर्तमान में बाजार हिस्सेदारी 15 प्रतिशत है। इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं उन टॉप 5 एसयूवी गाड़ियों के बारे में, जिसे अप्रैल 2022 में सबसे ज्यादा खरीदा गया है।
1.टाटा नेक्सन
Tata Motors ने अप्रैल 2022 में Nexon SUV की 13,471 यूनिट्स बेचीं, जबकि पिछले साल इसी महीने में 6,938 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। Nexon ने सालाना बिक्री में 94 परसेंट की भारी वृद्धि दर्ज की है।
2. हुंडई क्रेटा
Hyundai Creta देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। Hyundai ने अप्रैल 2022 में 12,651 Creta SUVs की बिक्री की, जबकि पिछले साल इसी महीने में 12,463 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। कंपनी ने सालाना आधार पर बिक्री में 2 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है।
3. मारुति ब्रेज़ा
मारुति सुजुकी ने अप्रैल 2022 में विटारा ब्रेज़ा की 11,764 यूनिट बेची हैं, जबकि पिछले साल इसी महीने में 11,220 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। ब्रेज़ा की सालाना बिक्री में 5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। MSIL नई Brezza सब-4 मीटर SUV भी तैयार कर रही है, जिसे जून 2022 में लॉन्च किया जाना है