Whatsapp Users को मिलेगा Expiring Media Feature, जानिए क्यों है खास

Whatsapp Users को मिलेगा Expiring Media Feature, जानिए क्यों है खास
लखनऊ : दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला व्हाट्सऐप काफी पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. दुनियाभर में इसके 2 बिलियन से भी ज्यादा यूजर्स हैं. अपने यूजर्स के लिए कंपनी कुछ दिनों बाद ही नए-नए फीचर्स लाती रहती है. ऐसे में ये माना जा रहा है कि ऐप पहले से भी काफी मजेदार और दिलचस्प हो जाएगा. कंपनी कई नए फीचर्स पर काम कर रही है, जिन्हें जल्द ही प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा सकता है.
व्हात्सेप फीचर को ट्रैक करने वाली एक वेबसाइट WABetaInfo ने इस नए फीचर के कुछ स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं. उनके अनुसार इस फीचर द्वारा भेजे गए मीडिया एक बार देखने के बाद चैट स्क्रीन से गायब हो जाएगा. फिलहाल ये फीचर डेवलपमेंट स्टेज में है. शुरुआत में इस फीचर को एंड्रॉयड यूजर के लिए जारी किया जा सकता है, बाद में इसे आईफोन के लिए भी जारी किया जा सकता है.
वॉट्सऐप का ये फीचर स्नैपचैट के साथ ही इंस्टाग्राम पर भी मौजूद है, जहां इंस्टाग्राम यूजर को डायरेक्ट मैसेज के जरिए डिसअपियरिंग फोटो और वीडियोज भेजने की सुविधा मिलती है. वहीँ इंस्टाग्राम ग्रुप में भी यूजर को गायब हो जानी वाली मीडिया फाइलों को भेजने की सुविधा देता है. लेकिन वॉट्सऐप पर ग्रुप यूजर के लिए इस तरह का कोई फीचर फिलहाल मौजूद नहीं है.