शौचालय की दीवारों पर चढ़ा सपा का रंग तो पार्टी ने की एक्शन की मांग
गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रेलवे अस्पताल के शौचालयों को सपा के झंडे के रंग जैसा रंगा गया. दरअसल, शौचालय की दीवार पर लाल और हरे रेंज के टाइल का इस्तेमाल किया गया. इस मामले पर समाजवादी पार्टी ने अप्पति जताते हुए तुरंत ठीक करने कि अपील की गई है.
गुरुवार को समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर इस बारे में आपत्ति जताई. ट्वीट में लिखा गया, ‘दूषित सोच रखने वाले सत्ताधीशों द्वारा राजनीतिक द्वेष के चलते गोरखपुर रेलवे अस्पताल में शौचालय की दीवारों को सपा के रंग में रंगना लोकतंत्र को कलंकित करने वाली शर्मनाक घटना!’
दूषित सोच रखने वाले सत्ताधीशों द्वारा राजनीतिक द्वेष के चलते गोरखपुर रेलवे अस्पताल में शौचालय की दीवारों को सपा के रंग में रंगना लोकतंत्र को कलंकित करने वाली शर्मनाक घटना!
एक प्रमुख राजनीतिक पार्टी के ध्वज के रंगो का अपमान घोर निंदनीय।
संज्ञान ले हो कार्रवाई, तत्काल बदला जाए रंग। pic.twitter.com/AE28tJ8Wvo— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 29, 2020