बिग बॉस अपडेट : सिद्धार्थ शुक्ला ने इस Contestant को बताया सबसे Fake

बिगबॉस अपडेट : सिद्धार्थ शुक्ल ने इस Contestant को बताया सबसे Fake
मुंबई : बिग बॉस सीजन 14 में एक हफ्ते से कई टर्न-ट्विस्ट और खूब झगडे देखने को मिल रहें हैं. शनिवार को शो के पहले वीकेंड का वार एपिसोड में जहां सलमान खान ने सभी कंटेस्टेंट की क्लास लगाईं तो वहीँ रुबीना, जैस्मिन और निक्की की तारीफे भी हुई. इस दौरान सलमान खान निक्की तम्बोली को बेस्ट परफ़ॉर्मर डिक्लेयर कर के उन्हें bb मॉल लूटने की गोल्डन अपोर्चुनिटी देते हैं. साथ ही कई कंटेस्टेंट को सलमान ने फ्रंट फूट पर गेम खेलने की सलाह भी दी.
रविवार को घर से कोई एक सदस्य होगा बेघर
लेकिन रविवार यानि 11 अक्टूबर को वीकेंड का वार में घर से कोई एक सदस्य बेघर होने वाला है. सलमान आगे कहते हैं कि अब घर का सीन पलटेगा क्योंकि घर से एक सदस्य बेघर होगा. अब यह सदस्य कौन होगा, यह रविवार रात के एपिसोड में ही पता चलेगा. खैर हमारी रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हफ्ते घर से कोई भी सदस्य बेघर नहीं होगा. यह सब घरवालों को वार्न करने के लिए कहा गया है. लेकिन क्या वाकई ऐसा है या फिर मेकर्स की यह स्ट्रैटिजी है ये तो आपको बिग बॉस का लेटेस्ट एपोइसोड़ देख कर ही पता चलेगा.
वहीँ शो के ग्रैंड प्रीमियर में फ्रेशेर्स के साथ पिछले सीजन के एक्स कंटेंस्टेंट्स सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान ने एंट्री ली थी. ये सदस्य शो में दो हफ्तों के लिए आए हैं. अगले हफ्ते ये तीनों एक्स सीनियर घर छोड़कर जाने वाले हैं जिनके बाद एक्स कंटेस्टेंट शहनाज गिल और गौतम गुलाटी घर में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने आएंगे. दरअसल सीजन 8 के विनर गौतम ने अपने ट्विट के जरिए ये हिंट दिया था.
शो में होगी छोटी सरदारनी के सरब और मेहर की एंट्री
वहीँ लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, शो में आज कलर्स टीवी के शो छोटी सरदारनी के सरब और मेहर घर के अन्दर कंटेस्टेंट के साथ टास्क खेलते हुए नज़र आएंगे. इस एपिसोड में एक्स कंटेस्टेंट को सभी फ्रेशेर्स के बारे में व्यूज देने होंगे. जिसमें एक स्टेटमेंट है ‘परफेक्ट फॉर बिगबॉस’, इस स्टेटमेंट के लिए सभी सीनियर्स निक्की तम्बोली का नाम सेलेक्ट करते हुए रुबिन को टारगेट भी करते हैं. जहां एक तरफ सीनियर्स हिना और गौहर निशांत को सबसे फेक कंटेस्टेंट बताटते हैं तो वहीँ सिद्धार्थ अपनी खास दोस्त जैस्मिन को फेक कंटेस्टेंट का दर्जा देते हुए नज़र आएंगे. औरों के बारे में सीनियर्स की क्या राय है ये तो आपको आज का एपिसोड देख कर ही पता चलेगा.