हर दिन मिलेगा 3GB डाटा उर कालिंग मुफ्त, जानिये क्या है इस JIO पैक की कीमत

हर दिन मिलेगा 3GB डाटा उर कालिंग मुफ्त, जानिये क्या है इस JIO पैक की कीमत
लखनऊ : वर्क फ्रॉम होम के चलते मोबाइल डेटा का खर्च काफी बढ़ गया है यही कारण है कि रिचार्ज कराते हुए हम बहुत कंफ्यूज़ हो जाते हैं. अपने ग्राहकों की ज़रूरत के अनुसार रिलायंस जियो (Reliance Jio) अलग-अलग कैटेगरी के प्लान पेश करता है. रिचार्ज (jio recharge) कराते समय हम ज़्यादा बेनिफिट देने वाला सस्ता प्लान तलाशते हैं.
अगर आप ज़्यादा डेटा वाला प्लान खोज रहे हैं तो जियो ऐसे कई प्लान ऑफर करता है जो किफायती कीमत में हर दिन 3GB डेटा देते हैं. हम बात कर रहे हैं जियो के 349 रुपये वाले प्लान की. चलिए जानते हैं क्या हैं इस प्लान के फायदे.
जियो के 3GB डेटा देने वाले प्लान में से एक इस 349 रुपये के प्लान में यूज़र्स को 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है. ग्राहक सिर्फ 349 रुपये का रिचार्ज करा कर हर दिन 3GB डेटा पा सकते है, यानी कि इसमें ग्राहकों को टोटल 84GB डेटा का बेनिफिट दिया जाएगा.
कंपनी का ये प्लान 3GB/Day Packs कैटेगरी में रखा गया है. इसमें ग्राहकों को 28 दिनों में कुल 84GB इस्तेमाल करने का मौका मिल रहा है. इसके अलावा 349 रुपये के प्लान के बाकी बेनिफिट की बात करें तो इसमें ग्राहकों को हर दिन 100 SMS भी मिल रहे हैं. वाही बात करें कॉलिंग के लिए इस प्लान में Jio-टू-Jio मुफ्त अनलिमिटेड कॉलिंग है. अगर ग्राहक दूसरे नेटवर्क पर कॉल करना चाहते हैं तो उन्हें 1000 मिनट दिए जा रहे हैं.