यात्रीगण कृपया ध्यान दें, कल से पटरी पर दौड़ेंगी 80 ट्रेनें, ऐसे करें तत्काल टिकट बुक

लखनऊ। लंबे समय के विराम के बाद एक फिर भारतीय रेलवे की 80 स्पेशल ट्रेनें पटरी पर दौड़ने जा रही हैं । इन 80 नई ट्रेनों के लिए टिकटों की बुकिंग गुरुवार यानी 10 सितंबर से ही शुरू कर दी गई है। इन नई ट्रेनों में शताब्दी, हमसफर और एसी सुपरफास्ट समेत कई पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। ऐसे में अगर आप भी कही जाने का मन बना रहे हैं तो इन ट्रेनों के लिए तत्काल टिकट बुक कर सकते है।
तत्काल टिकट पर लगने वाला चार्ज
बता दें कि वातानुकूलित प्रथम श्रेणी यानी की 1AC को छोड़कर सभी वर्गों में तत्काल टिकट बुक किया जा सकता है। हालांकि, कन्फर्म तत्काल टिकट रद्द करने पर कोई रिफंड नहीं मिलता है। यात्रा से एक दिन पहले सुबह 10:00 बजे – एसी क्लास की बुकिंग (एग्जीक्यूटिव क्लास, एसी-2, एसी-3, एसी चेयर कार) यात्रा से एक दिन पहले सुबह 11:00 बजे- नॉन-एसी क्लास की बुकिंग (स्लीपर क्लास, सेकंड सीटिंग ) की तत्काल टिकट बुकिंग आप करा सकते हैं। एक तत्काल टिकट या PNR पर आप अधिकतम 4 यात्रियों के लिए सीट बुक कर सकते हैं।