लखनऊ के लिए रवाना हुआ हाथरस परिवार, High Court में होगी सुनवाई आज

लखनऊ के लिए रवाना हुआ हाथरस परिवार, High Court में होगी सुनवाई आज
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के हाथरस कांड को लेकर आज इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई होने वाली है. इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई 2.30 बजे शुरू होगी. पीड़िता के शव को बिना परिवार की मर्जी के रातो-रात अंतिम संस्कार कराने के मुद्दे पर भी आज सुनवाई होगी.
पीड़ित परिवार से पांच लोग सीओ और मजिस्ट्रेट की निगरानी में कोर्ट के सामने पेश होंगे और अपना बयान दर्ज कराएंगे. पीड़िता के परिवार के जो सदस्य लखनऊ जा रहे हैं उनमें पीड़िता के दोनों भाई, पिता, माता और भाभी शामिल हैं. बता दें कि पुलिस परिजन को रविवार को ही ले जाने का प्लान कर रही थी.
लेकिन परिवार ने जान का खतरा बताते हुए रात में जाने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद हाई कोर्ट ने हाथरस कांड का खुद संज्ञान लिया है. कोर्ट ने प्रमुख सचिव गृह, डीजीपी, एसपी और डीएम हाथरस को इस मामले में तलब किया है.