महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के आरोप में दिल्ली पुलिस का SI गिरफ्तार

महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के आरोप में दिल्ली पुलिस का SI गिरफ्तार
नई दिल्ली : दिल्ली के द्वारका इलाके से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां छेड़छाड़ के आरोप में दिल्ली पुलिस के सब-इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल इंस्पेक्टर पर आरोप है कि वह मोर्निंग वॉक पर जाने वाली महिलाओं से साथ छेड़छाड़ करता था. बता दें कि आरोपी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल का सब-इंस्पेक्टर निकला जो फिलहाल ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी ऑफिस में अटैच है.
महिलाओं और युवतियों के सामने करता था अश्लील हरकत
जानकारी के मुताबिक, एक पीड़ित महिला ने सोशल मीडिया में अपने साथ हुई अश्लील हरकत के बारे में बताया जो अब वायरल हो रहा है. इसके बाद दिल्ली पुलिस हरकत में आई और उसने पीड़िता के महिला हेल्पलाइन नंबर पर किए कॉल के आधार पर मामला दर्ज किया. पुलिस के मुताबिक बीते 17 अक्टूबर की सुबह द्वारका सेक्टर 11 के डीडीए स्पोर्ट्स कंपलेक्स से दशहरा ग्राउंड जाने वाली रोड पर ग्रे कलर की एक कार ने मॉर्निंग वॉक करने वाली और साइकिलिंग करने वाली तीन महिलाओं और युवतियों के सामने अश्लील हरकत की.
नौकरी से बर्खास्त करने की भी कार्रवाई शुरू
पीड़ित महिलाओं ने जो आरोप लगाए हैं उसके अनुसार कार सवार युवक ने उनके सामने अपने प्राइवेट पार्ट को फ्लैश किया. एक महिला ने तो यह भी आरोप लगाया कि उसे जबरदस्ती खींचने का भी प्रयास किया गया. द्वारका साउथ थाने में महिलाओं की शिकायत पर तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी एसआई पुनीत ग्रेवाल वर्ष 2011 बैच का है और दिल्ली के जनकपुरी इलाके में रहता है. द्वारका जिला पुलिस ने उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के लिए डीसीपी स्पेशल सेल को पत्र भेजा है. साथ ही उसे नौकरी से बर्खास्त करने की भी कार्रवाई शुरू हो गई है.
पुलिस ने पुनीत ग्रेवाल को गिरफ्तार करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस ऐसी और भी महिलाओं का पता लगाने का प्रयास कर रही हैं, जो पुनीत ग्रेवाल की छेड़छाड़ का शिकार बन चुकी हैंं और किसी भी कारण से अभी तक शिकायत दर्ज कराने नहीं पहुंची हैं.