Coronavirus से जंग जीतकर घर लौटी 100 वर्ष की ये महिला, ऐसे किया Celebrate

Coronavirus से जंग जीतकर घर लौटी 100 वर्ष की ये महिला, ऐसे किया Celebrate
लखनऊ : देश भर में कोरोना वायरस बुजोर्गों के लिए सबसे ज्यादा खतरनाक साबित हो रहा है. ऐसे में ये खबर बुजुगों के लिय एक उम्मीद की किरण से कम नहीं होगी. दरअसल, असम के मदर्स ओल्ड एज होम में एक उम्रदराज महिला ने कोरोना को मात देकर घर वापसी की हैं.
जंग जीत कर घर वापसी करने वाली महिला का नाम माई हिंदिकी है, जिनकी उम्र 100 साल की बताई जा रही है. इन्हें कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद गुवाहाटी के महेंद्र मोहन चौधरी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. करीब 10 दिन बाद उन्होंने घर वापसी की है.
उनका इलाज करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि यह उनके जज्बे की जीत है. उन्होंने जिस तरह कोरोना से लड़ने की कोशिश की वह काबिले तारीफ है. डॉक्टर्स ने बताया कि हिंदिकी हाई ब्लड प्रेशर की मरीज हैं इसलिए वे पहले काफी परेशान थे. उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वे केवल 10 दिनों में कोरोना को हारने में कामयाब रहेंगी. डॉक्टर्स ने कहा उनकी पॉजिटिव सोच से यह संभव हो पाया है.
कोरोना से ठीक होने की ख़ुशी में अस्पताल प्रशासन ने एक छोटी सी पार्टी भी की. जिसमें हिंदिकी ने असम की भाषा में एक गाना भी गाया. उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान उन्हें अस्पताल में कोई दिक्कत नहीं हुई. उन्होंने कहा कि यहां उन्हें खाने में लिए रोटी-सब्जी के साथ मछली, दूध, अंडा और केला दिया जाता था.