Video : बाबा का ढाबा की मटर पनीर खाने के लिए लोगों का लगा तांता

Video : बाबा का ढाबा की मटर पनीर खाने के लिए लोगों का लगा तांता
नई दिल्ली :र्श और वापस अर्श से फर्श पर पहुंचा सकता है. लेकिन यहां कहानी स्टार बनने की नहीं बल्कि एक बुजुर्ग व्यक्ति के आंसुओं की है। दरअसल, सोशल मीडिया में जैसे ही बाबा का ढाबा टॉप ट्रेंड हुआ, तो दिल्ली समेत आस पास के लोग बाबा के ढाबा की मटर पनीर का जायका लेने टूट पड़े बाबा का वीडियो वायरल होने के बाद से ही पूरे देश से लोग उनकी सहायता के लिए आगे आए हैं।
वीडियो में एक बुजुर्ग व्यक्ति रोते हुए नजर आ रहे हैं
सोशल मीडिया में वायरल होते इस वीडियो में एक बुजुर्ग व्यक्ति रोते हुए नजर आ रहे हैं। जो दिल्ली के मालवीय नगर में एक ढाबा चलाते हैं। इस ढाबे का नाम है बाबा का ढाबा। लेकिन बुजुर्ग के ढाबे में कोई भी खाना खाने नहीं आता, काम में मुश्किल की बात करते वक्त बाबा भावुक हो गए. ढाबे में ही एक बुजुर्ग महिला भी उदास बैठी नजर आ रही हैं।
दरअसल दिल्ली के मालवीय नगर में हनुमान मंदिर के सामने बुजुर्ग दंपति अपना एक छोटा सा ढाबा चलाते हैं। इन्हीं का एक वीडियो एक ट्विटर यूजर ने बीती शाम को साझा किया और महज 24 घंटे के अंदर वीडियो को 10 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया। वीडियो में बुजुर्ग अपनी हालत बयां करते हुए रो जाता है और वीडियो शूट करने वाला उनके खाने की तारीफ करता है और लोगों को यहां आने की अपील करता है। वीडियो वायरल होने के बाद से ही अब यहां लोगों का तांता लगा है।
वीडियो वायरल होते ही मदद के लिए आगे आए लोग
सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होते ही लोग मदद के लिए आगे आए। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर बुजुर्ग व्यक्ति की बैंक डिटेल भी मांगी ताकि वो कुछ मदद कर सके। आईपीएल में दिल्ली कैपिटल की ओर से खेल रहे भारत के स्टार स्पिनर बॉलर आर अश्विन ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि मैं भी कुछ मदद करना चाहता हूं। आप बताइये मैं कैसे इनकी मदद करूं। इसके अलावा रवीना टंडन, स्वरा भास्कर, सोनम कपूर और सुनील शेट्टी जैसे कई बॉलीवुड कलाकार भी बाबा के ढाबा की मदद के लिए आगे आए हैं. और लोगों से वहां जाकर खाना खाने की भी अपील की है।