अक्टूबर में लांच होगा Fau-G गेम, कमाई का 20 फीसदी फौजी ट्रस्ट के नाम

अक्टूबर में लांच होगा Fau-G गेम, कमाई का 20 फीसदी फौजी ट्रस्ट के नाम
लखनऊ : भारत में PUBG बैन होने के बाद एक इंडियन फर्म द्वारा बैटल रॉयल मोबाइल वीडियो गेम FAU-G को लॉन्च किया जा रहा है. इस गेम को बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार कि भागीदारी के साथ लॉन्च किया जाएगा. ऐसा मन जा रहा है की भारत में PUBG बैन होने के बाद इस वीडियो गेम को पूरा फायदा मिलने के आसार हैं.
बेंगलुरु बेस्ड nCore गेम्स द्वारा Fearless and United: Guards (FAU-G) गेम को अक्टूबर के अंत तक लॉन्च करने कि तयारी कि जा रही है. कंपनी के को-फाउंडर विशाल गोंडल के हवाले से न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने ये जानकारी दी है. गोंडल ने बताया कि इस गेम को लाने की तैयारी पिछले कुछ समय से चल रही थी. यहां तक कि गेम का पहला लेवल गलवान वैली में बेस्ड होगा. मनोरंजन के अलावा इस खेल में खिलाड़ी हमारे सैनिकों के बलिदान को जान सकेंगे. इस खेल से मिलने वाला नेट रेवेन्यू का 20 प्रतिशत हिस्सा भारत के वीर ट्रस्ट को दान किया जाएगा.
बता दें कि इस गेम ऐसे वक्त में लॉन्च किया जा रहा है, जिस वक्त सरकार ने हाल ही में पबजी समेत 118 चीनी मोबाइल ऐप पर बैन लगा दिया है. पबजी को देश में करीब 17.5 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया था. हालांकि, पबजी का मोबाइल और डेस्कटॉप वर्जन अभी भी भारत में मौजूद है.